Anushka Sharma Sakshi Dhoni है Childhood Friends, Assam में रही Schoolmates | Boldsky

2021-10-19 2

Apart from being the top actress of Bollywood, Anushka Sharma is also the wife of cricketer Virat Kohli. In such a situation, he keeps on meeting not only the film industry but also people associated with the cricket field. On the other hand, Sakshi Dhoni, wife of former Indian cricket team captain Mahendra Singh Dhoni, is also very popular. Now a throwback photo of Anushka and Sakshi is going viral, in which both are seen together. In the photo, Anushka and Sakshi are seen posing with the rest of their friends. One photo is outside the cafe and the other picture is of some function. These photos are becoming fiercely viral. Seeing these photos of Anushka and Sakshi, fans are speculating that this is a picture of their school days. Well, this guess of the fans is absolutely correct. Both had once studied together in Assam.

अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस होने के अलावा क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी भी हैं. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्क‍ि क्रिकेट क्षेत्र से जुड़े लोगों से भी उनका मिलना-जुलना होता रहता है. वहीं दूसरी ओर इंड‍ियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी भी काफी पॉपुलर हैं. अब अनुष्का और साक्षी की एक थ्रोबैक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दोनों साथ नजर आ रहे हैं. फोटो में अनुष्का और साक्षी अपने बाकी दोस्तों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. एक फोटो कैफे के बाहर की है तो दूसरी तस्वीर किसी फंक्शन की. ये फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं. अनुष्का और साक्षी की इन फोटोज को देख फैंस कयास लगा रहे हैं कि ये उनके स्कूल डेज की तस्वीर है. वैसे फैंस का यह अंदाजा बिल्कुल सही है. दोनों ने एक समय असम में साथ में पढ़ाई की थी. 2013 में एक इवेंट लॉन्च के दौरान अनुष्का ने साक्षी को पहले से जानने का खुलासा किया था. दरअसल, अनुष्का शर्मा के प‍िताजी रिटायर्ड कर्नल अजय कुमार शर्मा, की उन दिनों असम में पोस्ट‍िंग थी. असम में रहने के दौरान, अनुष्का सेंट मैरी स्कूल में पढ़ती थीं, जहां से साक्षी ने भी अपनी स्कूलिंग की. इवेंट लॉन्च के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि वह और साक्षी, असम के एक छोटे से टाउन में एक साथ एक ही स्कूल में पढ़ने जाते थे.

#AnushkaSharmaSakshiDhoni